राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के कार्यकारी अधिकारी कृष्णा शेट्टी ने कहा कि विश्व में प्राचीन सभ्यता वाले देशों के रूप में भारत और चीन का इतिहास पुराना है और संस्कृति रंगारंग है। उन्हें आशा है कि दोनों देशों के युवा कलाकारों के बीच आदान-प्रदान मज़बूत किया जाएगा, ताकि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आवाजाही और संस्कृति के प्रसार-प्रचार के लिए योगदान किया जा सकें।
वहीं चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के उपाध्यक्ष चांग चीह्वा ने कहा कि चीन और भारत बड़ी जनसंख्या वाले देश हैं। ये न केवल युवाओं के बड़े देश ही है, बल्कि संस्कृति और कला के बड़े देश भी हैं। युवाओं के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मज़बूत करना दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान का आधार है। उन्हें आशा है कि दोनों देशों के युवा लोग पास्परिक समझ बढ़ाते हुए आदान-प्रदान और सहयोग मज़बूत करेंगे।
1 2 3 4