|
तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित यूनेस्को की 40वीं विश्व विरासत धरोहर कमेटी की बैठक में 17 जुलाई को चीन के हूपेई प्रांत के शननोनच्या को विश्व विरासत धरोहरों की सूची में शामिल किया गया। इससे चीन में विश्व विरासत धरोहर परियोजनाओं की संख्या 50 तक पहुंची है।
शननोनच्या मध्य चीन के हूपेई प्रांत में स्थित है, जिसे जंगली जानवरों और पौधों का भंडार माना जाता है। शननोनच्या का पौधों के अनुसंधान इतिहास में अहम स्थान है। शननोनच्या के प्रति वनस्पति-वैज्ञानिक हमेशा गहरी रूचि दिखाते हैं।
गौरतलब है कि विश्व विरासत धरोहर सम्मेलन 10 जुलाई को आयोजित हुआ। तुर्की में सैन्य तख्तापलट होने की वजह से 16 जुलाई को अस्थायी रूप से बंद किया गया। 17 जुलाई को सम्मेलन बहाल हुआ। पूर्वयोजनानुसार यह सम्मेलन 20 जुलाई को समाप्त होगा।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|
![]() |
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |