|
दक्षिण अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत के एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 14 मई को आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 4 लोग मारे गए और अन्य 12 लोग घायल हुए। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
हेलमंड प्रांत की सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि हमला सुबह 9 बजे हुआ था। एक आतंकी हमलावर ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के गेट पर बम विस्फोट किया, जिसमें खुद हमलावर और 3 पुलिस मारे गए। घायल लोगों में 10 पुलिस और 2 छात्र शामिल हैं। हमले के बाद तालिबान के प्रवक्ता ने इस आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली।
(मीरा)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |