19 अप्रैल को भारत स्थित चीनी दूतावास में समुद्री मामले पर संगोष्ठी आयोजित हुई। भारत स्थित चीनी कार्यवाहक राजदूत ल्यू चिनसोंग ने भाषण दिया। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के चीनी अनुसंधान केंद्र, भारत की राष्ट्रीय समुद्री फाउंडेशन, भारत के चीनी अनुसंधान केंद्र, ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से आए दसेक भारतीय विशेषज्ञों और विद्वानों ने संगोष्ठी में विचार-विमर्श किया। भारत स्थित चीनी दूतावास के अधिकारियों ने भी इसमें भाग लिया।
संगोष्ठी में अनेक तरीकों से विचार-विमर्श किया गया। चीन और भारत के समान रुचि वाले मामलों पर गहन रूप से वार्ता की गई। भारतीय विशेषज्ञों और विद्वानों ने इस तरह के उच्च स्तरीय विचार-विमर्श के आयोजन के लिए भारत स्थित चीनी दूतावास के प्रति आभार प्रकट किया। उनका विचार है कि इस तरह का विचार-विमर्श कारगर है और अपने-अपने सवालों के जवाब मिले।
(वनिता)