|
हमला लाहौर के केंद्रिय इलाके में स्थित बच्चों के 'गुलशन-ए-इकबाल' पार्क में हुआ। इस्टर के कारण बड़ी तादाद में यहां महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।
पूर्वी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में रविवार यानी 27 मार्च की शाम को बच्चों के एक पार्क में हुए आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या 72 तक पहुंच गई है। मरने वालों में 29 बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही धमाके में करीब 340 लोग घायल हुए हैं। लाहौर सरकार के एक अधिकारी ने 28 मार्च को यह बात कही।
जानकारी के अनुसार हमला लाहौर के केंद्रिय इलाके में स्थित बच्चों के 'गुलशन-ए-इकबाल' पार्क में हुआ। इस्टर के कारण बड़ी तादाद में यहां महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में आत्मघाती हमलावर नज़र आ रहा है। उसकी उम्र करीब 22-24 साल बताई जा रही है। उसने जैकेट में 6 से 8 किलोग्राम के विस्फोटक पदार्थों को बांध रखा था। आत्मघाती हमलावर ने पार्क के मोटरसाइकिल पार्किंग में बम में विस्फोट किया। हमले के वक्त 3 से 5 हजार लोग वहां मौजूद थे।
तहरीक-ए-तालिबान से जुड़े आतंकी समूह जमात-उल-अहरर ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उसके निशाने पर ईसाई नागरिक थे। विस्फोट के बाद उस पार्क को बंद कर दिया गया। साथ ही लाहौर में कई जगह सेना तैनात कर दी गई है। इसके अलावा लाहौर के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है।
(रमेश)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |