Web  hindi.cri.cn
तिब्बत--- स्वर्ग के सबसे करीब
2015-09-18 11:11:29 cri

वज्रयान बौद्ध शाखा में स्थानीय तिब्बती जादू टोना भी शामिल है, याक के सिर और पत्थरों में तिब्बती में लिखे मंत्र ( फोटो सौजन्य-रमेश)

ज़िंदगी में कभी कभी ऐसा समय सामने आता है, जो जीवन के भारी दबावों से निराश, अकेलेपन, उदासी के क्षण और दुख जैसी भावनाओं से भरा हुआ है। जब ऐसी स्थिति आती है, तब अपने आसपास के माहौल से भागकर दूसरी जगह की यात्रा करना सबसे अच्छा उपाय होता है। क्योंकि यात्रा से आप न केवल बाहर की दुनिया देखते हैं, बल्कि अपने मन में मौजूद नकारात्मक विचारों को हटा भी सकते हैं।

एक पत्रकार के रूप में कभी कभी काम करने के लिये मुझे बाहर जाने का अवसर भी मिलता है। हालांकि यात्रा के दौरान मुझे साक्षात्कार करना और रिपोर्ट भी लिखना पड़ता है, फिर भी मुझे बाहर जाना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि हर एक जगह जहां भी मैं गया था, वहां के सारे दृश्य तो मैं अपने कैमरे में कैद कर सकता हूं, यह न केवल फोटो है, बल्कि एक अनुभव के रूप में अपने दिल में भी सुरक्षित हो जाता है।

जहां तक तिब्बत की बात है, तो हो सकता है कि हमेशा के लिये बड़े बड़े शहरों में रहने वालों के लिये तिब्बत काफ़ी दूर और रहस्यमय माना जाता है। लेकिन वहां के लोग, वहां के सुन्दर दृश्य, खासकर घास के मैदान, पशु पक्षी, बर्फ से ढंके पर्वत, नीली नदी और झील, ये सभीकुछ देख कर आपका दिल ज़रूर हैरान हो जाता है। क्योंकि इन सभी नज़ारों को देखकर आपके मन में एकदम शांति मिलती है। लोगों का मानना है कि तिब्बत एक ऐसी जगह है, जो स्वर्ग के सबसे करीब मानी जाती है। एक बात और मैं कहना चाहता हूँ कि तिब्बत सचमुच पर्यटकों या फोटोग्राफरों के लिये स्वर्ग जैसी जगह है। अभी तक मैं दो बार तिब्बत जा चुका हूँ, लेकिन तिब्बत बार बार मुझे अपने पास बुला रहा है।

(रमेश)


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040