Web  hindi.cri.cn
यू चंगशेंग केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर तिब्बत के शिकाज़े दौरे पर
2015-09-11 13:55:45 cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलिट ब्यूरो के स्थाई सदस्य, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष यू चंगशेंग 10 सितम्बर को मंडल के कुछ सदस्यों के साथ तिब्बत के शिकाज़े के दौरे पर गये।

यू चंगशेंग ने शिकाज़े में स्थानीय सरकार के कुछ नेताओं, तिब्बत की सहायता के लिए तिब्बत गये कार्यकर्ताओं , अवकाश प्राप्त बुजुर्ग कार्यकर्ताओं और आम लोगों के प्रतिनिधियों से भेंट की, और शिकाज़े के नगर निगम को एक संदेश बैनर भेंट किया, जिसपर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनपींग द्वारा लिखित"जातीय एकता की मज़बूती, सुन्दर तिब्बत का निर्माण"शब्द लिखे हुए हैं। यू चंगशेंग ने शी चिनपींग और केंद्र की ओर से शिकाज़े के सभी लोगों का अभिवादन किया ।

यू चंगशेंग ने कहा कि इधर के वर्षों में शिकाज़े शहर में उल्लेखनीय विकास व प्रगतियां हुआ हैं। उपलब्धियों की प्राप्ति पार्टी की केंद्रीय कमेटी और देश के अन्य दूसरे क्षेत्रों के समर्थनों का परिणाम तो है ही, साथ ही इसका श्रेय शिकाज़े शहर के सभी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के प्रयासों को भी जाता है। वर्तमान और आने वाले दिनों में तिब्बत में सर्वप्रथम काम ऐसे हैं यानी केंद्र के छठे तिब्बत कार्य संगोष्ठी में निर्धारित नीतियों का कार्यांवयन किया जाएगा, जातीय एकता को सुदृढ़ कर देश का एकीकरण सुरक्षित किया जाएगा, आर्थिक विकास को बढ़ाने से जन जीवन का निरंतर सुधार किया जाएगा और समाज का स्थायित्व एवं सामंजस्य बनाये रखा जाएगा।

साथ ही केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के उपाध्यक्ष ल्यू यैनतुंग और सुन छुनलान आदि ने भी अलग से तिब्बत के छंगतू और शैननान आदि क्षेत्रों का दौरा किया।

 (हूमिन)

1 2 3 4 5
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040