|
||||||||||||||||||||||||||||||||
पहली बार चीन की यात्रा करने आए पटनायक परिवार के सदस्य
तीसरा दक्षिण एशियाई एक्स्पो और 23वां खुनमिंग आयात निर्यात मेला 12 से 16 जून तक दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में आयोजित हो रहा है। भारत मौजूदा एक्स्पो का अतिथि देश है। एक्स्पो में भारतीय थीम पैवेलियन और दक्षिण एशियाई देशों के पैवेलियन में भारतीय मंडप का दौरा करने वालों की संख्या बहुत अधिक है। भारतीय वस्तुएं बड़ी संख्या में चीनी लोगों को पसंद आ रही हैं।
भारतीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह के नेतृत्व वाले भारतीय उद्यमों और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल एक्स्पो में भाग ले रहे हैं।
कई व्यापारियों की नज़र में चीन का बाज़ार बहुत विशाल ही नहीं, तमाम संभावनाएं लिए हुए है। उन्होंने कहा कि चीन और भारत के नेताओं के बीच एक दूसरे देश की सफल यात्रा के बाद दोनों पक्षों ने आर्थिक और व्यापारिक सहयोग के संदर्भ में सिलसिलेवार समझौते संपन्न किए। वे मौजूदा एक्स्पो को लेकर आशावान हैं।
(श्याओ थांग)
| © China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |