Web  hindi.cri.cn
ज़ी न्यूस के संवाददाता की सीआरआई यात्रा
2015-05-15 20:33:31 cri

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन दिवसीय चीन यात्रा के दौरान मोदी के साथ कई गण्यमान्य व्यापारिक, राजनीतिक व्यक्ति भी चीन की यात्रा पर हैं, मोदी की चीन यात्रा के बारे में पल पल की खबर रखने के लिये भारत से कई मीडिया संस्थानों के ढेर सारे पत्रकार भी इन दिनों चीन में हैं और वो राजनीतिक खबरों के साथ साथ चीन के विभिन्न आयामों को भी भारतीय लोगों के सामने परोस रहे हैं।

इसी कड़ी में 15 मई को पेईचिंग स्थित सीआरआई के कार्यालय में भारत के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के हिन्दी समाचार चैनल के सह संपादक राहुल सिन्हा ने यात्रा की, राहुल ने अपने टीवी कार्यक्रम के लिये हिन्दी विभाग की निदेशिका यांग यी फंग का साक्षात्कार लिया, इसके बाद उन्होंने हिन्दी विभाग की संपादक चंद्रिमा का भी साक्षात्कार लिया, संजोग से आज चंद्रिमा का जन्मदिन भी है और वो इस बात से बहुत उत्साहित दिखीं कि उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पेईचिंग में हैं, हमारे हिन्दी सहयोगी रमेश का भी एक साक्षात्कार राहुल सिन्हा ने लिया और उनसे चीन के विभिन्न पहलुओं पर ढेर सारी जानकारी एकत्र की।

इसके साथ ही हिन्दी विभाग में कार्यरत भारतीय पत्रकार पंकज श्रीवास्तव से एक सह साक्षात्कार के दौरान दोनों ही पत्रकारों ने एक दूसरे से सवाल जवाब किये जिसमें भारत में रहने वाले हमारे श्रोता और ज़ी न्यूज़ के दर्शकों को प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा की विस्तृत जानकारी के साथ चीन और भारत के बारे में विभिन्न पहलुओं पर प्रचुर जानकारी मिलेगी।

चलते चलते पत्रकार राहुल सिन्हा ने बैटरी से चलने वाली साइकिल पर एक रिपोर्ट भी बनाई, और भारतीय दर्शकों को बताया कि वायु प्रदूषण कम करने में ये साइकिल कितनी सहायक है साथ ही इसे चलाना और चार्ज करना भी बहुत आसान है।

इस रिपोर्ट को बनाने के बाद राहुल सिन्हा और उनका कैमरामैन मुख्य शहर में एक संवादाता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये प्रस्थान कर गए।

पंकज श्रीवास्तव।


1 2 3 4 5
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040