Web  hindi.cri.cn
2014 दूसरा चीन-भारत योग शिखर सम्मेलन युन्नान प्रांत में उद्धाटित
2014-07-09 10:35:22 cri

2014 दूसरा चीन-भारत योग शिखर सम्मेलन 7 जूलाई को चीन के युन्नान प्रांत के ताली शहर में उद्धाटित हुआ। युन्नान प्रांत के उप गवर्नर कोओ श्यूश्वुन, चीन स्थित भारतीय राजदूत अशोक कुमार कंठ ने उद्धाटन समारोह में हिस्सा लिया।

मौजूदा शिखर सम्मेलन का उद्देश्य चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक आवाजाही बढाना है, जो 2014 चीन-भारत मित्रवत आदान प्रदान वर्ष की एक अहम गतिविधि है।

उद्धाटन समारोह में युन्नान प्रांत के उप गवर्नर काओ श्यूश्वुन ने आशा जतायी कि मौजूदा योग शिखर सम्मेलन से चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक क्षेत्रों में आदान प्रदान व सहयोग और आगे बढ़ सकेगा, ताकि द्विपक्षीय संबंध का स्वस्थ व सतत विकास मज़बूत हो सके।

चीन स्थित भारतीय राजदूत अशोक कुमार कंठ ने कहा कि 2014 चीन-भारत मित्रवत आदान प्रदान वर्ष है। इस साल"भारत की झलक"शीर्षक सिलसिलेवार गतिविधियां चीन के कई शहरों में आयोजित होंगी। मौजूदा योग शिखर सम्मेलन इन गतिविधियों में से एक है। इसका उद्देश्य चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान बढ़ाना है।

सूत्रों के अनुसार भारत से आये दसेक अध्यापक शिखर सम्मेलन के दौरान योग के गुर सिखाएंगे। दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से आये 1500 से अधिक योग प्रेमी लोग सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।

(रूपा)

1 2 3
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040