Web  hindi.cri.cn
हथ्यान

 

हथ्यान का प्राचीन नाम युथ्यान था , जो प्राचीन पश्चिम क्षेत्र का एक एतिहासिक सभ्य राज्य था । हथ्यान एशिया यूरोप महाद्वीप के हृद्य स्थान में आबाद है , विश्वविख्यात प्राचीन रेशम मार्ग इस से हो कर गुजरता था । प्राचीन काल से वहां विभिन्न जातियों के लोग रहते आए हैं । पूर्व और पश्चिम की संस्कृतियों का यहां आदान प्रदान भी हुआ और एक दूसरे पर प्रभाव भी पड़ा । प्राचीन काल में विभिन्न देशों के राजदूत और व्यापारी रेशम मार्ग पर आते जाते दिखाई पड़ते थे ।

हथ्यान के उत्तर में निर्जन ताकलमाकन रेगिस्तान फैला है , दक्षिण में खुनलुन पर्वत खड़ा है । हथ्यान क्षेत्र में रोमांचक बर्फीली पहाड़ और मरूभूमि है , सुन्दर झील और घास मैदान है और जंगलों से घिरे हरेभरे खेत हैं । हथ्यान के जेड , रेशमी कपड़ा , कंबल और फल उत्तम अनुपम है और देश विदेश में प्रसिद्ध हैं । हथ्यान जेड नगर , रेशम शहर तथा फलों का गांव जैसे आकर्षक नामों से भी मशहूर है ।

हथ्यान जेड

रोनक हथ्यान जातीय व्यापार मेला

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040