Web  hindi.cri.cn
जातियां

 

  थाईवान एक जाती बहुल क्षेत्र है, जिस में मुख्य रुप से हान जाति, मंगोल जाति, ह्वेई जाति, म्याओ जाति, काओ शान जाति आदि जातियां रहती हैं, जिन में 97 प्रतिशत से ज्यादा लोग हान जाति के हैं। हान जाति की आबादी में चीन की मुख्य भूमि के मींग नान और ख च्या मूल के लोग प्रमुख हैं। मींग नान मूल के लोगों में फू च्यान प्रांत के छ्वेन च्यओ और चांग च्यो मूल के लोग अधिक हैं। ख च्या मूल के लोगों में क्वांगतुंग प्रांत के मेई च्यो और छाओ च्यो मूल के लोग सब से अधिक हैं।

  काओ शान जाति थाईवान की प्रमुख अल्पसंख्यक जाति है। थाईवान में काओ शान जाति की उत्पत्ति के बारे में भिन्न भिन्न मत होते हैं, लेकिन, अधिक से अधिक अनुसंधान से पता चला है कि थाईवान की काओ शान जाति के पूर्वज चीन की मुख्य भुमि से थाईवान आए थे। थाईवान की काओ शान जाति में मैदानी काओ शान जाति और पहाड़ी काओ शान जाति दो शाखाओं में विभाजित हुई है। काओ शान जाति की आबादी में लगातार बढ़ने की प्रवृत्ति बरकरार रहती है। वर्ष 2001 तक, थाईवान की काओ शान जाति की जन संख्या 4 लाख 15 हजार तक पहुंची थी।

  थाईवान की काओ शान जाति में आमेई, थेईया , फेईवेन , बूई , बेईनान , लूखेई , च्य़ो , यामेई , सेईश्या और श्याओ (पुराना नाम छ्याओ ) जनपद शामिल हैं।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040