Web  hindi.cri.cn
परिवार नियोजन

  परिवार नियोजन चीन की बुनियादी राजकीय नीति है ।चीन की परिवार नियोजन योजना सरकार के निर्देशन और जनता की स्वेच्छे पर आधारित है ।केंद्रीय सरकार और स्थानीय सरकारें देश की जन संख्या की वृद्धि पर नियंत्रण ,जन संख्या की गुणवत्ता की उन्नति ,जनसंख्या की संरचना के सुधार और जन संख्या के विकास की समग्र योजना संबंधी नीति व कानून बनाती हैं और सभी दंपतियों को प्रजन्न स्वास्थ्य रक्षा , गर्भनिरोध की सुविधा तथा जन्म व पालन पोषण को श्रेष्ठ बनाने के बारे में परामर्श ,निर्देशन व तकनीकी सेवा प्रदान करती हैं ।जनता की स्वेच्छे का मतलब है कि दंपति संबंधित कानून कायदे के निर्देशन में अपनी आयु ,स्वास्थ्य ,नौकरी व आर्थिक स्थिति के मुताबिक गर्भनिरोध या बच्चे का जन्म देने की योजना बनाती है और अपने के लिए उचित गर्भनिरोध तरीका अपनाती है ।

चीन की परिवार नियोजन का मुख्य विषय यही हैः देर से विवाह कर देर से जन्म देने , कम जन्म देने और एक दंपित द्वारा एक बच्चे का जन्म देने के लिए प्रोत्साहन किया जाता है ।ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर कोई दंपति पहले बच्चे के जन्म के कुछ साल बाद दूसरे बच्चे का जन्म दे सकती है ।अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों में अल्पसंख्यक जातियों की जनसंख्या ,संसाधन ,अर्थतंत्र , संस्कृति व रीति रिवाज के अनुसार भिन्न भिन्न नीतियां लागू होती हैं ।आम तौर पर अल्पसंख्यक जाति की एक दंपति 2 बच्चों का जन्म दे सकती है और कुछ क्षेत्रों में तीन बच्चों का जन्म दे सकती है । कम जनसंख्या वाली अल्पसंख्यक जाति के दंपति पर कोई नियंत्रण नहीं है ।

  चीन में परिवार नियोजन लागू होने के बाद देर से विवाह कर देर से बच्चे का जन्म देना और कम बच्चे का जन्म देना और स्वस्थ बच्चे का जन्म देना सामाजिक मान्यता बन गई है ।इस के अलावा इस नीति के कार्यांवयन से चीनी महिलाओं को विवाह के बाद बहु जन्म देने व भारी पारिवारिक बोझ से छुटकारा दिलाया गया है और मां बच्चे का स्वास्थ्य उल्लेखनीय रूप से सुधर गया 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040