Web  hindi.cri.cn
प्रादेशिक भूमि

चीन लोक गणराज्य का संक्षिप्त नाम चीन है ।वह एशिया महाद्वीप के पूर्वी भाग में और प्रशांत महासागर के पश्चिमी तट पर स्थित है ।चीन की थल भूमि का कुल क्षेत्रफल 96 लाख वर्ग किलोमीटर है ,जो एशिया में सब से बड़ा है और विश्व में रूस व कनाडा के बाद तीसरे स्थान पर रहता है ।

चीन की भूमि उत्तर में उत्तरी अक्षांश 53.30 डिग्री से दक्षिण में उत्तरी अक्षांश 4 डिग्री तक और पूर्व में पूर्वी देशांतर 135.05 डिग्री से पश्चिम में पूर्वी देशांतर 73.40 डिग्री तक फैली है ।चीन देश का सब से उत्तरी छोर हेलुनच्यांग नदी के मध्य और सब से दक्षिणी छोर नानशा द्वीप समूह के चंग मू एन शा टापू के बीच का सीधा फासला लगभग 5500 किलोमीटर लम्बा है , जबकि सब से पूर्वी छोर यानी हेलुनच्यांग नदी और वुसूली नदी के संगम से सब से पश्चिमी छोर पामीर पठार तक की लंबाई लगभग 5000 किलोमीटर है ।

चीन की थल सीमा की लंबाई 22 हजार 8 सौ किलोमीटर है ।पूर्व में वह जनवादी कोरिया ,उत्तर पूर्व में रूस और उत्तर में मंगोलिया से लगी है ।चीन उत्तर पश्चिम में कजाखस्तान ,गिर्गिजस्थान व ताजिकिस्तान और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम में अफगानिस्तान ,पाकिस्तान ,भारत ,नेपाल व भूटान जैसे देशों से सटा है ।चीन के दक्षण में म्यांमार ,लाओस और वियतनाम है ।पूर्व व दक्षिण पूर्व में चीन कोरिया गणराज्य ,जापान ,फिलिपीन्स ,मलेशिया ,इंडोनिशिया और ब्रुनेई से महासागर की जल राशि से जुड़ा हुआ है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040