छह सितम्बर को रात के नौ बजकर पांच मिनट पर, चीन का त्रि - नदी उद्गम वैज्ञानिक सर्वेक्षण दल वर्तमान वैज्ञानिक सर्वेक्षण गतिविधि के प्रथम पड़ाव छिंगहाई प्रांत के ग्वोल्वो तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की मादो काऊंटी पहुंचा है।
इस वैज्ञानिक सर्वेक्षण दल के 44 सदस्य छह तारीख की सुबह साढ़े नौ बजे छिंगहाई की राजधानी शीनिंग से रवाना हुए थे। तिब्बती भाषा में मादो का अर्थ है पीली नदी का उद्गम। परिचय के अनुसार, सात सितम्बर को वैज्ञानिक सर्वेक्षण दल पीली नदी के उद्गम क्षेत्र में औपचारिक रूप से वैज्ञानिक सर्वेक्षण शुरू करेगा।
ध्यान रहे, मादो काऊंटी समुद्र सतह से 4200 मीटर ऊंचाई पर स्थित है, जो शीनिंग से लगभग 500 किलोमीटर दूर है ।वर्तमान सर्वेक्षण चीन द्वारा प्रथम बार चीन की पीली नदी, यांगत्सी नदी और लान छांग नदी तीन बड़ी नदियों के संगम उद्गम स्थल का भौगोलिक वैज्ञानिक सर्वेक्षण होगा। (श्याओयांग)
|