• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-09-07 16:46:30    
चीन ने सफलतापूर्वक दो पर्यावरण व विपत्ति निगरानी व सर्वेक्षण लघू उपग्रहों का प्रक्षेपण किया

cri

छह सितम्बर को 11 बजकर 25 मिनट पर चीन ने थ्येई य्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में छांग जडं नम्बर दो - बिंग वाहन रॉकेट से पर्यावरण व विपत्ति निरगानी व सर्वेक्षण के दो लघू उपग्रहों का सफलतापूर्ण प्रक्षेपण किया। लगभग 51 मिनटों के बाद उपग्रहों ने सटीक से अंतरिक्ष की कक्ष में प्रवेश किया।

चीनी उप प्रधान मंत्री ह्वेई ल्यांग य्वू ने व्यापक वैज्ञानिकों, तकनीशियनों और कर्मचारियों को बधाई संदेश भेजकर कहा कि इन दोनों लघू उपग्रहों के प्रक्षेपण से विपत्ति की निगरानी, पूर्वानुमान, आकलन और आपात राहत कमाडिंग व्यवस्था को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफार्म प्रदान किया गया है और पर्यावरण के सर्वक्षण व संरक्षण आदि क्षेत्रों में अहम भूमिका अदा की जाएगी।

ध्यान रहे, ये दो उपग्रह चीन द्वारा स्वयं निर्मित किये गये हैं, जिन की डिजाइन आयु तीन वर्षों से ज्यादा होगी। छांग जडं नम्बर दो- बिंग वाहन रॉकेट भी चीनी वाहन रॉकेट तकनीक अनुसंधान संस्था द्वारा खुद अनुसंधान किया गया है। यह छांग जडं श्रृंखलाबद्ध रॉकेट की 108वीं उड़ान भी है। (श्याओयांग)