• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-09-07 16:38:29    
शन च्यो नम्बर सात समानव अंतरिक्ष यान 25 व 30 सितम्बर के बीच प्रक्षेपित किया जाएगा

cri

चीनी समानव अंतरिक्ष परियोजना के प्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छह तारीख को घोषणा की कि शन च्यो नम्बर सात समानव अंतरिक्ष उड़ान के मुख्यालय ने छह तारीख को प्रथम बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया कि शन च्यो सात समानव अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण 25 और 30 सितम्बर के बीच उचित समय पर किया जाएगा। सात तारीख से शन च्यो सात समानव अंतरिक्ष यान में प्रोपेलेंट डाला जाएगा।

इस प्रवक्ता ने कहा कि शन च्यो सात समानव अंतरिक्ष यान की विभिन्न व्यवस्थाएं अंतिम तैयारी की स्थिति में पहुंच गयी हैं। शन च्यो सात समानव अंतरिक्ष यान , छांग जडं 2 एफ वाहन रॉकेट, अंतरिक्ष यान के बाहर वॉक के लिए अंतरिक्ष यात्री वस्त्र और यान से छोड़े जाने वावा उपग्रह आदि उत्पादों का मुख जांच परख कार्य पूरा हो गया है। प्रक्षेपण स्थल, सर्वेक्षण व निगरानी , टेलिकॉम, लैडिंग क्षेत्र आदि थलीय व्यवस्थाओं के विभिन्न तैयारी कार्य भी बुनियादी तौर पर पूरा हो गये हैं। अंतरिक्ष यात्रियों के दल ने प्रक्षेपण स्थल पर संयुक्त अभ्यास किया। हाल में उन की शारीरिक व मानसिक स्थिति बेहत्तर है। (श्याओयांग)