विश्व आर्थीक मंच 27 तारीख को स्वेज़ेरलैंड के तावस में समाप्त हुई जिस में भाग लेने वालों ने अमेरिकी और विश्व आर्थीक भविष्य के प्रति चींता प्रकट किया।
मंच के दौरान,अमेरिकी अर्थ सवालों को संबंधित पक्षों द्वारा महत्व दिया गया। अमेरिकी अर्थ निगरने के प्रति भिन्नता होने के बावजूद, अमेरिकी अर्थ तेज़ नहीं सच्च है।
मंच में भाग लेने वालों का विचार है कि विश्व अर्थ की वृद्धि ते़ज़ नहीं है लेकिन चीन और भारतीय आदी नयी अर्थ शक्ति की आर्थीक स्थिति अच्छा है।
फिलिस्तान-इजरायल स्थिति और ईरानी नाभिकीय सवाल आदी राजनीतिक सवाल इस मंच में शामील हैं और पानी साधन की कमी को महत्व देने की अपील की।
(होवे)
|