चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने 27 तारीख को पेइचिंग में बल देते हुए संबंधित पक्षों से अनुरोध किया कि वे ठोस व कारगर कदम उठाकर कोयले, बिजली, तेल व यातायात के गारंटी कार्य को अच्छी तरह करें, ताकि जनता सुख चैन से वसंतोत्वस की खुशियां मना सके।
इसी दिन आयोजित राष्ट्रीय कोयले, बिजली, तेल व यातायात के गारंटी कार्य संबंधी टी.वी. व टेलिफोन सम्मेलन में श्री वन च्यापाओ ने कहा कि इधर के दिनों में चीन के आंशिक क्षेत्रों में लगातर अभूतपूर्व शीत लहर व बर्फ़बारी का मौसम आया , जिस से कोयले, बिजली, तेल की सप्लाई गम्भीर बाधित हो गयी । मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार भविष्य के कुछ समय में दक्षिण चीन के अधिकांश भागों में वर्षा व बर्फबारी का मौसम जारी रहेगा । विभिन्न स्थलों व विभिन्न विभागों को और अच्छी तरह तैयारी कार्य करना चाहिए ।
श्री वन च्यापाओ ने संबंधित पक्षों से अनुरोध किया कि कोयले उत्पादन को सुनिश्चित कर कोयले की आपूर्ति की गारंटी की जाए, यात्रियों के सुरक्षित व स्थिर परिवहन को बनाए रखने के आधार पर कोयले, खाद्य पदार्थों व ताज़ा कृषि उत्पादों के परिवहन को सुनिश्चित किया जाए, बिजली उत्पादन का अच्छी तरब बंदोबस्त कर नागरिकों के जीवन, अस्पताल, स्कूल व रेल लाइन आदि क्षेत्रों में बिजली व प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को भी गारंटी दी जाए ।
|