• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-27 18:47:05    
अमरिकी देशों के लिए बोलिवारियन अल्टर्नेटिव परियोजना कार्यान्वित देशों का छठा शिखर सम्मेलन समाप्त

cri
वेनेजुएला, क्यूबा, बोलिविया और निकारागुआ समेत चार अमरीकी देशों के लिए बोलिवरिन अल्टर्नेटिव परियोजना कार्यान्वित देशों का शिखर सम्मेलन 26 तारीख को समाप्त हुआ ।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति श्री चावेज़, बोलिविया के राष्ट्रपति मोरालेस, निकारागुआ के राष्ट्रपति ओर्टेगा और क्यूबो के क्यूबाई राज्य परिषद के उपाध्यक्ष कार्लोस लागे देविला ने इस एक दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया । इस के साथ ही डोमीनिका, हैती, इक्वेडोर और उरुगाय आदि देशों के प्रतिनिधि भी सम्मेलन में उपस्थित हुए ।

सम्मेलन के दौरान वेनेजुएला, क्यूबा, बोलिविया और निकारागुआ ने समझौते पर हस्ताक्षर कर फैसला कर लिया कि अमरिकी देशों के लिए बोलिवरिन अल्टर्नेटिव परियोजना बैंक की स्थापना की जाएगी, ताकि विभिन्न सदस्य देशों के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाया जा सके । इस के साथ ही चार देशों ने ऊर्जा, खाद्य पदार्थ सुरक्षा, व्यापार और दूर संचार आदि क्षेत्रों में सहयोग से जुड़े समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए ।

इस के अलावा, डोमानिका के प्रधान मंत्री स्केर्रिट ने इसी दिन औपचारिक तौर पर अमरिकी देशों के लिए बोलिवरिन अल्टर्नेटिव परियोजना में भागीदारी संबंधी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए, जिस से वह इस संगठन का पांचवां सदस्य देश बन गया ।