इन्डोनिशिया की पुलिस ने 27 तारीख को कहा कि इन्डोनिशिया के पूर्व राष्ट्रपति श्री सुहार्तो का निधन उसी दिन अस्पताल में बीमारी से हो गया , उन की उम्र 86 वर्ष की है।
इन्डोनिशिया के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार श्री सुहार्तो का उसी दिन दोपहर 1 बजकर 10 मीनट पर बीमारी के कारण से देहांत हो गया । उसी दिन सुबह श्री सुहार्तों के चिकित्सा दल के नेता श्री सोएबिअनडोनो ने कहा कि उसी दिन सुबह से श्री सुहार्तो की शारीरिक स्थिति में अचानक बिगाड़ आयी और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया ।
इस महीने की 4 तारीख को सुहार्तो को सख्त बीमारी से अस्पताल में भरती करायी गयी ,इस के बाद उन की स्थिति में उतार चढाव दिख रहा था ।
पवन
|