• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-27 18:15:57    
पिछले पांच वर्षों में तिब्बत ने कृषि, गांव और किसान के लिए 16 अरब 50 करोड़ य्वान का अनुदान किया

cri

हाल ही में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार से मिली खबर के अनुसार पिछले पांच वर्षों में तिब्बत ने कृषि, गांव और किसान के लिए 16 अरब 50 करोड़ य्वान का अनुसादन किया, जो इस के पूर्व पांच वर्षों की तुलना में 1.3 गुना बढ़ा, जिस से किसानों व चरवाहों के उत्पादन व जीवन स्थिति में उल्लेखनीय सुधार आया और उन की आय भी बड़ी हद तक उन्नत हुई ।

पता चला है कि पिछले पांच वर्षों में तिब्बत ने सब से कड़ी खेती योग्य भूमि व घास मैदान संरक्षण व्यवस्था लागू की और 88 कृषि बहुदेशीय विकास केंद्रों की स्थापना की, जिस से कृषि व पशुपालन की उत्पादन क्षमता और बढी । गत वर्ष तक तिब्बती किसानों व चरवाहों की शुद्ध आय लगातार पांच वर्षों में दो अंकों की वृद्धि बरकरार रही । इस के अलावा, वर्ष 2006 में किसानों व चरवाहों की रिहायशी मकान परियोजना शुरू की, अब तक 5 लाख 70 हज़ार किसान व चरवाहे सुरक्षित व अच्छे रिहायशी मकानों में रह चुके हैं ।

सूत्रों के अनुसार चालू वर्ष तिब्बत कृषि , किसानों व चरवाहों के लिए दो अरब य्वान का प्रयोग करेगा ।

(श्याओ थांग)