चीन के उप कृषि मंत्री श्री वयी चौ आन ने 26 तारीख को पेइचिंग में यह प्रकट किया कि चीन किसानों को तकनीक प्रशिक्षण मजबूत करेगा और चीनी ग्रामीण श्रमिकों की गुणवत्ता उन्नत कर देगा ।
उसी दिन आयोजित राष्ट्रीय कृषि रेडियो टीवी स्कुल प्रधान कार्य सम्मेलन में श्री वयी चौ आन ने यह कहा कि किसान अधुनिक कृषि के विकास की मुख्य शक्ति है। किसानों की वैज्ञानिक व सांस्कृतिक गुणवत्ता का स्तर प्रत्यक्ष रूप से चीन के अधुनिक कृषि के विकास का फैसला करता है।
योजना के अनुसार इस वर्ष में चीन के विभिन्न स्तरीय कृषि रेडियो टीवी स्कूलों में 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को विभिन्न तकनीक प्रशिक्षण किया जाएगा ।
पवन
|