• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-27 17:16:17    
जापानी प्रधान मंत्री ने सुंदर पृथ्वी संवर्द्धन परियोजना पेश की

cri
जापानी प्रधान मंत्री श्री यासो फुकुदा ने 26 जनवरी को विश्व अर्थतंत्र मंच के वार्षिक सम्मेलन में भाषण देते हुए जलवायु परिवर्तन से संबंधित सुंदर पृथ्वी संवर्द्धन परियोजना पेश की। यह योजना आगामी जुलाई में जापान में होने वाले जी. 8 के शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श के लिए प्रस्तुत की जाएगी।

श्री यासो फुकुदा ने कहा कि सुंदर पृथ्वी संवर्द्धन योजना निम्न तीन क्षेत्रों के जरिए कार्यांवित की जाएगी कि पिछवाड़ा क्यूटो ढ़ांचागत कम निकास प्रस्ताव, अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण सहयोग और तकनीकों में नई इजाद। उन्होंने अपील की कि पिछवाड़ा क्यूटो ढ़ांचागत कम निकास प्रस्ताव जल्द से जल्द बनाया जाए, ताकि बड़ी हद तक ऊर्जा के प्रयोग की क्षमता उन्नत की जा सके।

श्री यासो फुकुदा ने कहा कि विकासशील देशों को पर्यावरण सहायता देना अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण सहयोग का एक महत्वपूर्ण भाग है। जापान 10 अरब डॉलर वाली सुंदर पृथ्वी संवर्द्धन परियोजना बनाएगा और इस परियोजना के जरिए विकासशील देशों के साथ कम निकास सहयोग करेगा। (ललिता)