• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-27 17:04:17    
डब्ल्यू. टी. ओ. के कुछ सदस्य देशों के मंत्रियों ने दोहा राउंट वार्ता पर विचार-विमर्श किया

cri
डब्ल्यू. टी. ओ. के 16 सदस्य देशों के व्यापार या विदेश मंत्रियों ने 26 जनवरी को स्वीट्जरलैंड के दावोस में आयोजित अनौपचारिक सम्मेलन में दोहा राउंट व्यापार वार्ता की प्रक्रिया को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया।

उक्त अनौपचारिक सम्मेलन लंच के रूप में आयोजित हुआ और बाद में कोई सार्वजनिक वक्तव्य भी जारी नहीं हुआ । मेजबान देश स्वीट्जरलैंड की आर्थिक मंत्री सुश्री लइट्राद ने सम्मेलन के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीका में सबपराइम मॉर्टगैस संकट से लोग अमरीका यहां तक कि सारी दुनिया की आर्थिक संभावना पर चिंतित हो गये हैं। सम्मेलन में उपस्थित मंत्रियों का समान विचार है कि इस से दोहा राउंट वार्ता को मौका मिल गया और इस साल के अंत से पहले दोहा राउंट वार्ता समाप्त होने के लिये प्रेरक शक्ति भी प्रदान की गयी । क्योंकि ऐसा होने पर ही दुनिया को यह सकारात्मक सूचना बताई गई है कि डब्ल्यू. टी. ओ. के सदस्य देश भूमंडलीय अर्थतंत्र को स्थिर रखने के लिए कदम उठा रहे हैं।

वर्तमान सम्मेलन में भाग लेने वाले ब्राजिल के विदेश मंत्री श्री अमोरिम ने संवाददाताओं से कहा कि भावी दो , तीन महीने दोहा राउंट वार्ता के लिए निहायत जरूरी हैं। डब्ल्यू. टी. ओ. के सदस्य देशों को इस दौरान वार्ता की प्रक्रिया को बाधित कृषि और गैर कृषि उत्पादनों के बाजार में पहुंचने के सवाल पर सहमति प्राप्त करनी चाहिए, अन्यथा इस साल के अंत से पहले वार्ता समाप्त करने का लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकेगा। (ललिता)