पाकिस्तान के गृह मंत्री श्री हामिद नवाज ने 26 जनवरी को कहा कि पाक सुरक्षा विभाग ने हाल में पूर्व प्रधान मंत्री बनजीर भुट्टो की हत्याकांड से संबंधित और कई संदिग्द्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
यह बात श्री हामिद नवाज ने इस्लामाबाद में आयोजित एक संबंधित गतिविधि में कही। उन्होंने कहा कि इस से पहले उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत में गिरफ्तार 15 वर्षीय युवक एतजाज शाह से मिली सूचना के अनुसार सुरक्षा विभाग ने हाल में बनजीर भुट्टो की हत्याकांड से संबंधित और कई संदिग्द्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
श्री हामिद नवाज ने यह भी कहा कि लंदन के पुलिस ब्यूरो के दल द्वारा की जाने वाली जांच अभी जारी है।
|