चीन में इंटरनेट पर प्रथम सब्जी व्यापार बाजार यानी शानतुंग प्रांत के शो क्वांग सब्जी इलेक्ट्रोनिक व्यापार बाजार ने गत वर्ष में 21 अरब 60 करोड़ य्वान का सौदा किया , इस तरह अब वह समूचे विश्व में इंटरनेट पर सब से बड़ा सब्जी व्यापार बाजार बन गया है ।
शो क्वांग सब्जी इलेक्ट्रोनिक व्यापार बाजार का सौदा 2006 में शुरू हुआ । गत वर्ष के अंत तक इंटरनेट पर ग्राहकों की संख्या पांच हजार तक पहुंच गयी और ग्राहक देश के विभिन्न क्षेत्रों व दसेक देशों व क्षेत्रों तक फैले हुए हैं । यह बाजार समूचे देश में स्थापित सूचना नेटों से उत्पादन , भंडारण , प्रोसेसिंग , बिक्रि और निर्यात जैसी अनेक कड़ियों के जरिये ग्राहकों के लिये सूचनाएं संगृहीत करता है । जबकि सब्जी किसान इंटरनेट पर प्राप्त आर्डर के अनुसार जरूरी सब्जियों की उगायी कर देंगे ।
पता चला है कि 2008 में शो क्वांग इलेक्ट्रोनिक व्यापार बाजार का सौदा 30 अरब य्वान पार करने की कोशिश की जायेगी ।
चाओ ह्वा
|