चीन व रुस का व्यापारिक आर्थिक मंच 26 तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ।
वर्तमान मंच का मुख्य विषय है चीन व रुस के आर्थिक तकनीक सहयोग की मौजूदा स्थिति, निहित शक्ति और भविष्य पर विचार विमर्श करना।
मंच के उद्घाटन समारोह में दोनों देशों ने चीन व रुस के आर्थिक व तकनीकी सहयोग व आदान प्रदान की परियोजना पर हस्ताक्षर किये। रुस की 156 विज्ञान व तकनीक परियोजनाएं चीन में स्थापित होंगी, जिन में संसाधन किफायत परियोजना, चिकित्सा व जीवविज्ञान परियोजना, नयी सामग्री, पर्यावरण संरक्षण और कृषि परियोजनाएं आदि शामिल हैं।
चीन रूस मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री छन हो सु ने मंच में भाषण देते हुए कहा कि 156 रूसी परियोजनाओं की चीन में स्थापना पर जो हस्ताक्षर किए गए है , वह दोनों देशों के बीच व्यवहारिक सहयोग में प्राप्त नयी प्रगति का प्रतीक है और जिस से दोनों के आर्थिक स्तर उन्नत किए गए हैं और दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलन के लिए लाभदायक है ।
फिलहाल , रुस चीन का सातवां बड़ा व्यापार साझेदार है, चीन रुस का तीसरा व्यापार साझेदार। वर्ष 2007 में चीन व रुस की द्विपक्षीय व्यापार रक्म 48 अरब अमरीकी डॉलर को पार कर गयी थी।
(श्याओयांग)
|