• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-26 17:19:38    
चीन व रुस का व्यापारिक आर्थिक मंच पेइचिंग में उद्घाटित

cri

चीन व रुस का व्यापारिक आर्थिक मंच 26 तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ।

वर्तमान मंच का मुख्य विषय है चीन व रुस के आर्थिक तकनीक सहयोग की मौजूदा स्थिति, निहित शक्ति और भविष्य पर विचार विमर्श करना।

मंच के उद्घाटन समारोह में दोनों देशों ने चीन व रुस के आर्थिक व तकनीकी सहयोग व आदान प्रदान की परियोजना पर हस्ताक्षर किये। रुस की 156 विज्ञान व तकनीक परियोजनाएं चीन में स्थापित होंगी, जिन में संसाधन किफायत परियोजना, चिकित्सा व जीवविज्ञान परियोजना, नयी सामग्री, पर्यावरण संरक्षण और कृषि परियोजनाएं आदि शामिल हैं।

फिलहाल , रुस चीन का सातवां बड़ा व्यापार साझेदार है, चीन रुस का तीसरा व्यापार साझेदार। वर्ष 2007 में चीन व रुस की द्विपक्षीय व्यापार रक्म 48 अरब अमरीकी डॉलर को पार कर गयी थी।

(श्याओयांग)