संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 25 तारीख को गाज़ा मानवतावादी संकट पर सलाह मश्विरा जारी रखा, लेकिन, उस ने अरब देशों द्वारा प्रस्तुत एक अध्यक्षीय वक्तव्य मसौदे पर सहमति प्राप्त नहीं की।
सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों ने उसी दिन पूरे एक दिन का गुप्त सलाह मश्विरा किया और सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष देश लीबिया द्वारा प्रस्तुत वक्तव्य मसौदे का अनेक संशोधन किया, अंततः सुरक्षा परिषद के 14 सदस्य देशों ने नए संशोधित मसौदा स्वीकार किया है, पर केवल लीबिया ने इसे मंजूरी देने की बात नहीं कही ।
नये मसौदे में इजराइल से गाज़ा पर नाकेबंदी को उठाने की बात नहीं कही गयी, जबकि इजराइल से गाज़ा के आम नागरिकों पर असर डालने की कार्यवाइयों को कम करने और फिलिस्तीनियों की मानवतावादी सहायता को सुरक्षित रास्ता देने का आह्वान किया गया । मसौदे ने इजराइली आम नागरिकों के खिलाफ रॉकेट हमले की निंदा भी की ।
(श्याओयांग)
|