• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-26 17:07:48    
लेबनान में गंभीर विस्फोट हुआ

cri

लेबनान की राजधानी बेरुत में 25 तारीख को गाड़ी विस्फोट घटना हुई, जिस से लेबनानी सार्वजनिक सुरक्षा टुकड़ी के सूचना ब्यूरो के तकनीक विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति श्री विसाम एईद समेत पांच व्यक्तियों की मृत्यु हुई और अन्य 20 लोग घायल हो गए हैं।अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसी दिन इस घटना की जबरदस्त निंदा की।

रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजे हुआ। श्री एईद वर्तमान हमले का निशाना है। उन्होंने भूतपूर्व प्रधान मंत्री हारिरी के हत्याकांड समेत अनेक विस्फोट घटनाओं के जांच कार्यों में भाग लिया था और अनेक मूल्यवान संबद्ध सामग्रियां भी हासिल की हैं। लेबनानी सार्वजनिक सुरक्षा टुकड़ी के कमांडर श्री रिफि ने कहा कि वर्तमान विस्फोट का मकसद लेबनान को डांवाडोल स्थिति में डालना है, लेकिन, सार्वजनिक सुरक्षा टुकड़ी देश की स्थिरता की रक्षा करने का कर्त्तव्य निभाएगी।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने अलग अलग तौर पर हमले की जबरदस्त निरंदा की। संयुक्त राष्ट्र महा सचिव श्री कोफी आनान ने वक्तव्य जारी करके बलपूर्वक कहा कि इस घटना से लेबनान की सुरक्षा , स्थिरता व राष्ट्रीय प्रभुसत्ता को नहीं बर्बाद किया जाना चाहिए। उन्होंने लेबनानी जनता से संयम रखने की अपील की। अमरीकी ह्वाईट हाऊस की प्रवक्ता सुश्री पेरिनो ने बताया कि इस घटना का रचयिता लेबनान की लोकतंत्र प्रक्रिया और राष्ट्रीय चुनाव को बर्बाद करने की कुचेष्टा करना चाहता है। अरब लीग के महा सचिव श्री मूसा ने यह माना कि इसी तरह की घटनाएं केवल लेबनान के विभिन्न दलों के बीच मतभेदों को गहरा कर सकेंगी । उन्होंने विभिन्न दलों से राष्ट्रपति चुनाव पर सहमति प्राप्त करने की अपील की। युरोपीय संघ के विदेश व सुरक्षा नीति के जिम्मेदार वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री सोलाना , फ्रांस व मिस्र ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जल्द ही कार्यवाई करके लेबनान के राजनीतिक संकट का समाधान करने का प्रयास करने की अपील की।

(श्याओयांग )

(श्याओयांग)