भारतीय रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन की मिसाइल विकास योजना के प्रभारी सरस्वात ने 25 तारीख को बैंगलौर में कहा कि भारत 2011 से पहले वैलस्टिक मिसाइल प्रतिरक्षा व्यवस्था तैनात करेगा, ताकि अन्य देशों के संभावित मिसाइल हमले को रोका जा सके।
श्री सरस्वात ने भारत की मिसाइल योजना की चर्चा करते हुए कहा कि इस व्यवस्था का प्रतिरक्षा पैमाना 2000 किलोमीटर है और चार मिनट के भीतर किसी भी दिशा से आए मिसाइलों पर प्रतिक्रिया कर सकता है और उसे रोक सकता है। भारत दो या तीन सालों के अन्दर इस प्रतिरक्षा व्यवस्था का परीक्षण करेगा।
|