चीन सरकार ने हाल में चीनी राष्ट्रीय नागरिक हवाई अड्डों का विन्यास कार्यक्रम बनाया। इस कार्यक्रम के अनुसार, वर्ष 2020 तक, चीन में नागरिक हवाई अड्डों की कुल संख्या 244 तक पहुंचेगी।
यह इस बात का द्योतक है कि वर्ष 2006 की तुलना में वर्ष 2020 तक, चीन 97 नये हवाई अड्डों का निर्माण करेगा। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार उक्त कार्यक्रम को पूरा करने के लिए 4 खरब 50 अरब चीनी य्वान की पूंजी की जरुरत है।
उक्त कार्यक्रम के पूरा होने के बाद देश की 80 प्रतिशत से ज्यादा काऊंटियां डेढ़ घंटों के भीतर ही उड्डयन सेवा का उपभोग कर सकेंगी।
(श्याओयांग)
|