• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-26 16:52:17    
ईरानी नाभिकीय समस्या संबंधी सुरक्षा परिषद के नये प्रस्ताव मसौदे का मुख्य विषय ईरान के खिलाफ प्रतिबंध में जोर डालना है

cri

संयुक्त राष्ट्र संघ के राजनयिक सूत्रों ने 25 तारीख को यह जानकारी दी कि अमरीका, रुस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस व जर्मनी छह देशों ने हाल में संपन्न सुरक्षा परिषद के नये मसौदे में ईरान के खिलाफ प्रतिबंध को उचित हद तक बढ़ाने की बात कही, लेकिन, साथ ही उन्होंने राजनयिक हथकंड़ों के जरिये ईरानी नाभिकीय समस्या का समाधान करने की आगे कोशिश करने पर भी जोर दिया।

सुरक्षा परिषद द्वारा गत वर्ष के मार्च माह में पारित नम्बर 1747 प्रस्ताव की तुलना में इस नये मसौदे में प्रथम बार जबरदस्त पर्यटन पाबंदी आदेश का नया विषय जोड़ा गया है और विभिन्न देशों से प्रस्ताव में निर्धारित ईरानी नाभिकीय परियोजना से संबंधित कर्मचारियों के आने और पारगमन करने पर पाबंदी लगाने की मांग की गयी।

इस के साथ साथ, प्रस्ताव मसौदे में ईरान से आगे वार्ता करने की गुंजाइश भी सुरक्षित रखी गयी है। प्रस्ताव ने छह देशों द्वारा वर्ष 2006 के जून माह में प्रस्तुत एकमुश्त प्रस्ताव के आधार पर ईरान से वार्ता करने का प्रयास करने पर भी जोर दिया गया। इस मसौदे ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के महा निदेशक बारादेई से प्रस्ताव के पारित होने के बाद के 90 दिनों में ईरान द्वारा प्रस्ताव के अनुसार अपनी युरेनियम संवर्द्धन कार्यवाई को स्थगित करने या न करने पर रिपोर्ट देने की मांग की, ताकि सुरक्षा परिषद तदनुरुप कदम उठा सके।

(श्याओयांग)