• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-26 16:46:10    
बान की मून ने कहा कि कोसोवो गतिरोध स्थिति का जारी रहना बहुत खतरनाक है

cri

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 25 तारीख की रात को कहा कि उन्होने ध्यान दिया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच कोसोवो के स्थान सवाल पर अब भी मतभेद मौजूद हैं, गतिरोध स्थिति यदि जारी रही तो वह बहुत खतरनाक हो सकती है। रूस ने भी इसी दिन कहा कि रूस कोसोवो के एकतरफा स्वतंत्र होने की घोषणा का कड़ा विरोध करता है।

सलोवएनीया की यात्रा कर रहे श्री बान की मून ने कहा कि कोसोवो की अल्बानीयाई व सर्वीया जातियों ने कोसोवो के अन्तिम स्थान पर कोई समझौता नहीं संपन्न किया है, सुरक्षा परिषद में भी कोसोवो सवाल पर अब भी मतभेद मौजूद हैं, यह कोसोवो की स्थिति के विकास के लिए अनुकूल नहीं है। यूरोपीय संघ के कोसोवो में एक पुलिस व गैर पुलिस कर्मचारियों से गठित मिशन दल भेजने के सवाल की चर्चा करते हुए श्री बान की मून ने कहा कि वह इस सवाल पर सुरक्षा परिषद के नम्बर 1244 प्रस्ताव से संबंधित नियमों का विस्तृत से अध्ययन करेगें।

इसी दिन रूसी राष्ट्रपति पूतिन ने कहा कि रूस कोसोवो के एकतरफा स्वतंत्रता की घोषणा करने का कड़ा विरोध करता है। उन्होने कहा कि कोसोवों की स्वतंत्रता गंभीर रूप से पूर्ण अन्तरराष्ट्रीय कानून व्यवस्था को भंग कर देगी और बाल्कान क्षेत्र यहां तक कि पूरी दुनिया के लिए नकारत्मक परिणाम लेकर आएगी।