भारतीय प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह ने 25 तारीख को नयी दिल्ली में यात्रा पर आये फ्रांसिसी राष्ट्रपति सार्काजी से वार्ता की। वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त वक्तव्य में दोनों पक्षों ने कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों के विकास और अंतरराष्ट्रीय मामलों में सहयोग को आगे बढ़ाऐंगे।
संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि फ्रांस भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देश बनने का समर्थन करता है, आठ देशों के गुट को विस्तृत कर भारत की भागीदारी वाले 13 देशों के गुट बनाने पर मंजूर है। दोनों देशों ने यह निर्णय भी लिया कि वे नाभिकीय ऊर्जा का शांतिपूर्ण प्रयोग के क्षेत्र में सहयोग करने के जरिये दोनों के रणनीतिक साझेदारी संबंधों में नयी शक्ति डालेंगे।
दोनों पक्षों ने दुनिया में उग्रवादी व आतंकवादी खतरे के प्रति चिंता व्यक्त की और कहा कि वे सहयोग को मजबूत करेंगे , विश्व की शांति की रक्षा करेंगे, नाभिकीय प्रसार को रोकेंगे और आतंकवाद पर प्रहार करेंगे।
(श्याओयांग)
|