चीनी विदेश मंत्रालय के प्रेस ब्यूरो और पेइचिंग वैदेशिक मामलात दफ्तर ने 25 तारीख को पेइचिंग राष्ट्रीय थिएटर में संयुक्त रुप से चीन स्थित विदेशी पत्रकारों और चीन स्थित विदेशी दूतावासों के प्रेस अफसरों के सम्मान में नव वर्ष के सत्कार समारोह का आयोजन किया।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रेस ब्यूरो के प्रधान श्री ल्यू च्येन शाओ ने अपने भाषण में चीन स्थित विदेशी संवाददाताओं द्वारा 2007 में दुनिया को चीन के विकास व परिवर्तन और उपलब्धि का परिचय देने में किये गये प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में चीन सरकार ने पेइचिंग ऑलिंपियाड के आयोजन तथा उस की तैयारी के दौरान विदेशी पत्रकारों द्वारा चीन में रिपोर्टताज करने की नियमावली का चतुर्मुखी रुप से कार्यान्वयन करना शुरू किया और विदेशी पत्रकारों के चीन में रिपोर्टताज करने के लिए और सुविधाजनक वातावरण तैयार किये है । चीन सरकार नियमावली को और अच्छी तरह कार्यान्वित करने का प्रयास करती रहेगी।
परिचय के अनुसार, अब चीन स्थित विदेशी मीडिया संस्थाओं की संख्या 374 हैं, जो विश्व के 54 देशों से आयी हैं। चीन स्थित विदेशी पत्रकारों की संख्या 700 तक पहुंची है।
(श्याओयांग)
|