• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-26 16:03:14    
चीन ने बर्फीले मौसम से उत्पन्न विपत्ति से निपटने के लिए आपात कदम उठाना शुरू किया

cri

चीन के परम्परागत वसंत त्यौहार की पूर्व बेला में चीन के यांगत्सी नदीं के मध्य व निचले भाग व पश्चिम चीन के इलाकों में लगातार दस दिनों से बहुत कम देखी जाने वाली भारी बर्फ व बर्फ से उत्पन्न विपत्ति मौसम अब भी जारी है। बर्फीले मौसम से प्रभावित लोगों के जीवन को सुनिश्चत करने के लिए चीन सरकार के संबंधित विभागों ने बर्फीले मौसम से उत्पन्न विपत्ति से निपटने के लिए आपात कदम उठाना शुरू कर दिया है।

राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग ने 25 तारीख को अपनी एक आपात कार्रवाई में वस्तुओं के दामों पर निगरानी को और कड़ा कर दिया है , ताकि पूरे प्रयासों से सब्जियों व फलों आदि खाद्यपदार्थों व इंधन , औषधि के दाम सतत रहें। वित्त मंत्रालय और नागरिक मामला मंत्रालय ने आपात रूप से 2 करोड़ 80 लाख व्यान की धनराशि को हूपए, हूनान प्रातों के विपत्तिग्रस्त क्षेत्रों की जनता के रहने व खाने में लगायी है। उधर वाणिज्य मंत्रालय ने राष्ट्र रिजर्व व्यवस्था की शुरूआत कर वसंत त्यौहार के बाजारों की वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चत करने के लिए कारगर कदम उठाना शुरू कर दिया है।

इस के अलावा चीनी रेडक्रास सोसाइटी ने आपात रूप से 20 हजार से अधिक रूई के कपड़ों व रजाईयों को बर्फीले मौसम से पीड़ित जनता तक पहुंचा दिये है।