• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-26 15:17:22    
भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर चीनी प्रधान मंत्री का बधाई संदेश

cri

भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने भारतीय प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह को एक बधाई संदेश भेजा। अपने बधाई संदेश में श्री वन चा पाओ ने कहा कि वे चीन सरकार की और अपनी ओर से श्री मनमोहन सिंह तथा भारतीय सरकार को हार्दिक बधाई देते हैं और शुभकामनाएं करते हैं।

श्री वन चापाओ ने कहा कि चीन व भारत का संबंध महत्वपूर्ण रणनीतिक मौके का सामना कर रहा है। चीन व भारत के बीच एक दूसरे से सीखना, एक दूसरे के अनुभव का लाभ उठाना, सहयोग का विस्तार करना और समान विकास करना नये युग में हमें प्रदत्त ऐतिहासिक कर्त्तव्य है। श्री वन चा पाओ ने कहा कि उन के और श्री मनमोहन सिंह के बीच हाल में हस्ताक्षरित 21वीं शताब्दी के समान विचार अवलोकन शीर्षक दस्तावेज युग की धारा से मेल खाता है और दोनों देशों के हितों से भी मेल खाता है।

श्री वन चा पाओ ने कहा कि वे श्री मनमोहन सिंह के साथ घनिष्ठ सहयोग करके द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंधों को निरंतर गहरा करने, दोनों देशों के आपसी लाभ व सहयोग और समान विकास तथा एशिया व दुनिया की शांति व समृद्धि के लिए नया योगदान देने को तैयार हैं।

श्री वन चापाओ की शुभकामना है कि श्री मनमोहन सिंह सुखी व स्वस्थ रहें। भारत गणराज्य समृद्ध व शक्तिशाली हो।