• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-25 18:48:38    
2007 में चीन और रूस व्यापार धनराशि 48 अरब अमरीकी डॉलर को पार कर गयी

cri

चीन स्थित रूसी दूतावास के वाणिज्य प्रतिनिधि श्री सर्गेए साएपलाकोव ने 25 तारीख को पेइचिंग में कहा कि 2007 में चीन और रूस के व्यापार की कुल धनराशि 48 अरब अमरीकी डॉलर को पार कर गयी है, जो 44 प्रतिशत अधिक है।

श्री साएपलाकोव ने पेइचिंग में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि 2007 में चीन और रूस के व्यापार तेजी से बढ़ने का मुख्य श्रेय दोनों देशों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वर्ष की गतिविधियों को जाता है, जिस ने दोनों देशों के द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापार के लिए एक वाणिज्य पुल निर्मित किया है और दोनों देशों के उद्योगों के लिए आपसी समझ व संपर्क को प्रेरित किया है।

श्री साएपलाकोव ने यह भी कहा कि गत वर्ष चीन को पहली बार रूस के साथ व्यापार में मुनाफा हुआ है, इस का कारण चीन की कारें व इलैक्ट्रोनिक मशीनें रूस को बड़े पैमाने पर आयातित की गयीं, जबकि रूस से चीन में तेल व लकड़ी आदि संसाधन उत्पादों के निर्यात में थोड़ी कमी हुई है। (चिन फंग)