चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के संबंधित प्रभारी ने 25 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इस साल चीन ज़रूरत व आपूर्ति इन दो पहलुओं में अनेक कदम उठाकर वस्तुओं के तेजी से बढ़ते दामों के रूझान को नियंत्रण में रखेगा।
इस प्रभारी ने कहा कि चीन समष्टिगत नियंत्रण को सुदृढ़ करने के साथ उसमें सुधार भी लाएगा और सतत् व स्थिर वित्तीय नीति व कड़ी मुद्रा नीति अपनाएगा,ताकि अचल संपदा के निवेश की तेज गति को काबू में रखा जा सके, उच्च ऊर्जा खपत व उच्च प्रदूषण निकासी व उत्पादों का ज़रूरत से ज्यादा उत्पादन करने वाले उद्योगों के विस्तार पर कड़ा नियंत्रण रखेगा।
इस के अलावा, राष्ट्र कृषि उत्पादन को सहायता देने की शक्ति को प्रगाढ़ करने के साथ कृषि उत्पादों की आपूर्ति को मजबूत करने व वस्तुओं के दामों को स्थिर रखने पर बल देगा। राष्ट्र सरकार द्वारा प्रबंधित तिजारती माल व सेवा दाम को सतत् स्थिर बनाए रखेगा, इन में तैयारशुदा तेल, प्राकृतिक गैस व विद्युत आदि के दामों को एक लम्बे समय तक नहीं बढ़ाएगा।
|