चीन सरकार और सूडान सरकार ने 24 जनवरी को सूडान की राजधानी खार्तुम में कृषि तकनीकी मिसाल केंद्र के निर्माण में चीन द्वारा सूडान को सहायता दिए जाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते का लक्ष्य है 2006 में चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में प्राप्त उपलब्धियों पर अमल करना। इस केंद्र में श्रेष्ठ बीज का उत्पादन, उत्पादन का नमूना और तकनीक के प्रशिक्षण के जरिए सूडान के कृषि उत्पादन के स्तर को उन्नत करने में मदद दी जाएगी।
कृषि तकनीकी मिसाल केंद्र पूर्वी सूडान के जेदारफे स्टेट के फाउ कस्बे में स्थित होगा, जिस का क्षेत्रफल 60 हेक्टर होगा। केंद्र के निर्माण के बाद इस का प्रबंध चीन और सूडान दोनों देशों की सरकारें चीन द्वारा निर्वाचित उद्योग को सौप देंगी, जिसका समय 10 साल होगा।
सूडान स्थित चीनी राजदूत श्री ली छंग वन और सूडान के कृषि व वन संसाधन मंत्री श्री मुहम्मद अलामिन इसा अलागबाश ने अलग-अलग तौर पर दोनों देशों की सरकारों की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किए। सूडान की यात्रा कर रहे चीन के कृषि सर्वेक्षक ने हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया।
(वनिता)
|