अमरीकी रक्षा मंत्री श्री रोबर्ट गैट ने 24 जनवरी को कहा कि अमरीका पाक सेना के साथ आतंकवादी व्यक्तियों पर हमला करने के लिए छोटे पैमाने पर एक टुकड़ी पाकिस्तान में भेजने को तैयार है।
श्री रोबर्ट गैट ने उसी दिन पैंटागन में आयोजित एक न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि बशर्ते कि पाकिस्तान भी चाहे, तो अमरीका हर समय पाक सेना को और अधिक प्रशिक्षण देकर पाकिस्तान के साथ संयुक्त सैन्य कार्यवाही करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हालांकि इधर के दिनों में पाकिस्तान में हिंसक मुठभेड़ें और अल-कायदा के खतरे बढ रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने अमरीका से और ज्यादा मदद देने की मांग नहीं की है।
श्री रोबर्ट गैट ने कहा कि सेना भेजने या न भेजने के सवाल पर अमरीका पाकिस्तान की इच्छा व निष्कर्ष का सम्मान करेगा और पाकिस्तान के संबंधित सुझाव का इंतज़ार कर रहा है।
(वनिता)
|