• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-25 17:19:43    
पाकिस्तान सरकार चीनी पूंजी वाली कंपनी की पाकिस्तान में सुरक्षा समस्या को महत्व देती है

cri

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने 24 तारीख को पाकिस्तान स्थित चीनी पूंजी वाली कंपनी की एक संगोष्ठी का आयोजन किया और चीनी नागरिकों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए चीनी कंपनियों से सुझाव मांगे।

पाकिस्तान स्थित चीनी कारोबारों के कुछ प्रतिनिधियों ने आमंत्रण पर संगोष्ठी में भाग लिया। पाकिस्तान के गृहमंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय और जल व विद्युत विकास विभाग आदि आठ मंत्रालयों के अधिकारियों ने संगोष्ठी में भाग लिया ।

संगोष्ठी में प्रतिनिधियों ने व्यवसाय, वीजा और सुरक्षा आदि क्षेत्रों में मौजूद समस्याओं पर अपनी अपनी राय व्यक्त की । पाकिस्तान ने सम्मेलन में भाग लेने वाले अधिकारियों के सवालों का जवाब दिया और कहा कि इस के बाद वह संबंधित मामलों के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाएंगा , चीनी कारोबारों के पाकिस्तान में विकास के लिए अच्छे वातावरण तैयार करेगा और द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को और गहरा करेगा।

ध्यान रहे, वर्ष 2004 के मई माह से पाकिस्तान में चीनियों के खिलाफ अनेक हमले व अपहरण की घटनाएं घटित हुई हैं, जिन से अनेक लोगों की मृत्यु हुई है। पाकिस्तान की भूतपूर्व प्रधान मंत्री भुट्टो की हत्या के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति निरंतर तनावपूर्ण रही है और पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए नया खतरा पैदा हुआ है।

ऐसी स्थिति में चीन सरकार ने पाकिस्तान से पाकिस्तान में चीनी कारोबारों के कर्मचारियों की सुरक्षा को और मजबूत करने की मांग की है। पाकिस्तान ने इसे बड़ा महत्व दिया है।

(श्याओयांग)