विश्व अर्थ मंच के वार्षिक सम्मेलन में भाग ले रहे पाकिस्तान के राष्ट्रपति श्री मुशर्रफ ने 24 तारीख को स्वीडन के दावोस में कहा कि पाकिस्तान सरकार फरवरी की 18 तारीख को होने वाले संसद चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण होने की गारंटी करेगी और देश के स्थिर और बेरोकटोक विकास के लिए एक स्थिर सरकार के गठन की कोशिश करेगी।
श्री मुशर्रफ ने कहा कि चुनाव बेरोकटोक आयोजित करना पाकिस्तान के सामने सब से मुख्य चुनौती है। उन्होंने कहा कि चुनाव का विभिन्न तैयारी कार्य किया जा रहा है और मतदान की नियमावली व सभी चुनाव केंद्रों की सूचना वेब साइट पर जारी की गई है।
|