पाकिस्तान के कामचलाऊ मंत्रीमंडल के सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मेमोन ने 24 तारीख को संवाददाता सम्मेलन में भारत सरकार के इस कथन का खंडन किया कि ग्वादर पोर्ट के निर्माण से भारत के लिए बड़ा रणनीतिक खतरा पैदा होगा।
श्री मेमोन ने कहा है कि भारत सरकार के इस वक्तव्य ने दोनों देशों की द्विपक्षीय वार्ता की भावना का उल्लंघन किया है। ऐसे वक्तव्य दोनों देशों के संबंधों पर बुरा प्रभाव डालेगा। उन्होंने कहा कि ग्वादर पोर्ट पाकिस्तान के आर्थिक विकास में बड़ी भूमिका अदा कर सकेगा और इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण व्यापार द्वार बन सकेगा।
|