• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-25 15:31:33    
चीन बिजली सप्लाई की गारंटी के लिए प्रयास करेगा

cri

इस महीने में चीन के विभिन्न स्थानों में कई दिनों तक हुई भारी बर्फबारी से कोयला परिवहन पर बड़ा असर पड़ा , जिस से कुछ स्थानों में कोयले के अभाव के कारण बिजली उत्पादन में कमी आयी और बिजली सप्लाई की किल्लत पैदा हुई है । देश में बिजली सप्लाई की गारंटी के लिए विभिन्न स्थानों में आपात कदम उठाये जा रहे हैं।

कोयला की आपूर्ति अपर्याप्त होने के कारण चीन में बिजली की सप्लाई में 7 करोड़ किलोवाट की कमी आयी , 13 प्रांत स्तरीय बिजली ट्रांसफर जालों में बिजली की सप्लाई समय समय पर काटी जानी पड़ी । चीन में फिलहाल बिजली का अभाव मुख्यतः कई दिनों से जारी भारी बर्फबारी के कारण हुआ है । बर्फबारी से कोयला के परिवहन पर असर पड़ा और बिजली उत्पादन के लिए कोयला अपर्याप्त हो गया ।

इस समस्या को हल करने के लिए चीन के विभिन्न स्थानों में आपात कदम उठाये जा रहे हैं , जिस के तहत ऊंचे ऊर्जा खपत व अधिक प्रदूषण देने वाले उद्योगों को बिजली सप्लाई सीमित की गयी और निवासियों के दैनिक उपयोग के लिए बिजली की आपूर्ति , अस्पताल , स्कूल , यातायात जंक्सन तथा सार्वजनिक कल्याण से संबंधित विभागों को बिजली सप्लाई पर प्राथमिकता दी गयी ।

पश्चिम चीन के सछ्वान प्रांत में ऊंचे ऊर्जा खपत वाले कारोबारों के लिए रोज 4 करोड़ युनिट की बिजली सप्लाई काटी जाती है । वहां के एक रसायन उद्योग समूह के पावर कारखाने के प्रधान श्री छन क्वोमिंग ने कहा कि उन के कारखाने में रोज बिजली सप्लाई सीमित किये जाने का कदम उठाया गया है । उन्हों ने कहाः

हमारी कंपनी में बिजली की खपत बहुत ज्यादा है । अब हम से मांग की गयी है कि रोज ज्यादा से ज्यादा 40 हजार युनिट की बिजली इस्तेमाल किया जा सकता है । सुरक्षा , पर्यावरण संरक्षण और रिहाइशी क्षेत्र को छोड़ कर कारखाने के अधिकांश भाग में उत्पादन का समय आधा कर दिया गया।

बिजली सप्लाई को सीमित किये जाने के दौरान अधिकांश स्थानों में नागरिकों को बिजली आपूर्ति पर असर नहीं पड़ा । लेकिन चंद कुछ क्षेत्रों में बिजली के अभाव का प्रभाव रिहाईशी क्षेत्र पर भी पड़ गया है । वहां भी बिजली की सप्लाई सीमित की गयी । इस हालत को स्थानीय निवासी समझ सकते हैं। मध्य चीन के ऊंहान शहर में योछी बस्ती के निवासी सुश्री छनशि ने कहाः

मैं समझ सकती हूं । इतनी भारी बर्फबारी हुई है , बिजली के उत्पादन पर जरूर असर पड़ा है । मैं समझती हूं कि हमें अपनी ओर से इस कठिनाई को दूर करने की कोशिश करना चाहिए ।

इस बीच , चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग ने आपात सूचना जारी कर विभिन्न स्थानों से कोयला परिवहन और बिजली उत्पादन की गारंटी देने की मांग की है । इस के तहत विभिन्न बिजली संयंत्रों , कोयला खानों और रेल विभागों तथा बंदरगाहों के बीच संपर्क मजबूत किया गया , कोयला के परिवहन और आपूर्ति को सुनिश्चित करने की हर संभव कोशिश की गयी और परिवहन विभागों ने भी जल व थल मार्गों से कोयला के परिवहन की क्षमता बढ़ायी ।

चीन के विभिन्न स्थानों में खराब मौसम आने पर बिजली संस्थापनों की सुरक्षा की गारंटी के लिए भी कदम उठाए गए। पश्चिम चीन के क्वीचो प्रांत में 50 सालों से एक बार आए भंयकर बर्फबारी और ओले की विपत्ति हुई , जिस से कुछ बिजली ट्रांसफर लाइनें कट गयीं और 11 जिलों में बिजली सप्ताई बन्द हुई । आपात मरम्मत के बाद अब उन में कुछ बिजली की सप्लाई बहाल हो गयी है । क्वीचो बिजली ट्रांसफर रखरखाव कंपनी की कर्मचारी सुश्री क्वो ची ने कहाः

हम ने बहुत से कदम उठाए हैं , कंपनी के सभी तीस हजार लोग बिजली सप्लाई लाइन की जांच व रखरखाव के लिए भेजे गए हैं ।

चीनी मौसम ब्यूरो की भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले दो तीन दिन में चीन के कुछ स्थानों में फिर भारी बर्फबारी होगी । इस हालत का मुलाबला करने के लिए देश के विभिन्न विभाग कोयला परिवहन और बिजली सप्लाई की गारंटी दोने के लिए और कदम उठाएंगे ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040