चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग वी ने 24 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुछ संगठन ऑलम्पिक को लेकर कुछ विषयों पर जो शोरगुल मचा रहे हैं उसका मकसद ऑलम्पिक की तैयारी में बाधा पैदा करना है, चीन इस का दृढ़ विरोध करता है।
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि अन्तरराष्ट्रीय जगत में अब भी कुछ लोग सूडान दारफुर सवाल के बहाने से ऑलम्पिक को ले कर चीन सरकार पर दबाव डालने की कुचेष्टा कर रहे हैं और चीन सरकार की निन्दा कर रहे हैं कि चीन दारफुर सवाल पर सूडान सरकार का पक्ष ले रहा है, चीन का इस सवाल पर क्या रूख है.
सुश्री च्यांग वी ने इस सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि चीन सरकार इस निन्दा को कतई स्वीकार नहीं करती है, चीन सूडान के दारफुर सवाल पर हमेशा से सकारात्मक व रचनात्मक भूमिका अदा करता आया है। कुछ संगठनों द्वारा दारफुर सवाल को पेइचिंग ऑलम्पिक सवाल से जोड़ कर देखने का मकसद सरासर एक राजनीतिक कुचेष्टा है, जो ऑलम्पिक भावना व सिद्धांत के पूरी तरह विपरित है, चीन ऑलम्पिक का राजनीतिकीकरण करने का कड़ा विरोध करता है।
|