• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-23 12:54:40    
पेइचिंग ने पैरा ऑलंपिक की प्रशिक्षण कार्यवाही आयोजित की

cri

छह महीने के बाद सन् 2008 पैराऑलंपिक चीन के पेइचिंग में शुरू होगा। हर पैराऑलंपिक विश्व के विकलांग खिलाड़ियों का एक बड़ा खेल समारोह है। पैरा ऑलंपिक चीन में विकलांग खेल आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण मौका भी है। पैराऑलंपिक को सफलता से आयोजित करने के लिए पेइचिंग सक्रिय रुप से तैयारी कार्य रहा है और चौतरफा प्रशिक्षण कार्य भी कर रहा है।

पैराऑलंपिक की सेवा में उच्च तकनीकी कार्य होने के कारण यह खेल समारोह का स्तर आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। हाल में पेइचिंग ऑलंपिक प्रशिक्षण कार्य के तालमेल दल ने पैराऑलंपिक का प्रशिक्षण कार्य सम्मेलन आयोजित किया। तालमेल दल के नेता श्री जू शान लू ने कहा कि पैरा ऑलंपिक की अपनी विशेषता है। पैराऑलंपिक में अच्छी तरह सेवा देने के लिए ज्यादा तैयारी कार्य करने की ज़रूरत है। इसलिए चौतरफा प्रशिक्षण कार्य भी बहुत महत्वपूर्ण है। जिस से आम कर्मचारियों की सेवा तकनीक उच्च बनायी जा सकेगी। श्री जू ने कहा कि पैराऑलंपिक के प्रशिक्षण में विशेष तकनीक शामिल है और सामाजिक विस्तृत कार्य भी शामिल है जिस में चार क्षेत्र हैं । उन का कहना है:"पहला इस कार्य में मानवीय ख्याल गहरा है। दूसरा इस कार्य में बहुत वास्तविक विशेषता है। तीसरा विशेष आग्रह है और चौथा इस कार्य में सामाजिक संबंध जटिल हैं।"

श्री जू ने कहा कि पैराऑलंपिक के प्रशिक्षण कार्य का विस्तार करने के लिए पैराऑलंपिक खेल में ज्यादा अच्छी सेवा देने और कर्मचारियों की कार्य तकनीक आगे बढ़ाने पर केंद्रित करना चाहिए। इसलिए प्रशिक्षण कार्य में विकलांग लोगों की भावना व शरीर की विशेषता से पैराऑलंपिक के अधिकारी, कर्मचारी व स्वयं सेवकों को विशेष प्रशिक्षण लेने की ज़रूरत है।

इस महीने के आरंभ में पेइचिंग ऑलंपिक संगठन समिति के स्वयं सेवक विभाग ने चीनी विकलांग खेल प्रशिक्षण व्यायामशाला में दूसरी पैराऑलंपिक स्वयं सेवक प्रशिक्षण कक्षा शुरू की। प्रशिक्षण में बहुत वास्तविक कार्य हैं जिन में विकलांग व्यक्तियों की मदद करना आदि शामिल है।

पैराऑलंपिक खेल समारोह के आरंभ से पेइचिंग पैराऑलंपिक के खेल के परिचय तक लगभग 100 स्वयं सेवक 30 विशेषज्ञों की मदद से पैराऑलंपिक के विभिन्न संबंधित जानकारी ले रहे हैं। प्रशिक्षण में विकलांग व्यक्तियों को मदद देने की तकनीक सब से महत्वपूर्ण है। उदाहरण के लिए ह्विलचेयर चलाने की कक्षा एक घंटे की है। स्वयं सेवकों को ऐसे प्रशिक्षण में बहुत दिलचस्पी है। वे बहुत ध्यान से सीख रहे हैं। इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले स्वयं सेवक श्री जांग सै ने कहा कि उन्हें इस प्रशिक्षण में पैराऑलंपिक की सेवा से संबंधित बहुत जानकारी व तकनीक प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा:

"मुझे लगता है कि इस प्रशिक्षण से मैंने पैराऑलंपिक की बहुत जानकारी प्राप्त की है। मैंने विकलांगों को बहुत विशेष सेवा देने की तकनीक भी सीखी है। प्रशिक्षण में बहुत वास्तविक अभ्यास भी किया है ।"

श्री जू सान लू ने यह भी कहा कि ऐसा वास्तविक अभ्यास पैरा ऑलंपिक के प्रशिक्षण की मुख्य कार्यवाही है। बाद में वे पेइचिंग के सभी सेवा उद्योगों में ज्यादा वास्तविक अभ्यास की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा:

"हम ऐसे वास्तविक अभ्यास के रूप में पेइचिंग के विभिन्न क्षेत्र व जगतों में पैरा ऑलंपिक के प्रशिक्षण व शिक्षा करने की कार्यवाही में बल देंगे। हम हवाई अड्डे, यातायात, सुरक्षा, स्वास्थ्य व पर्यटन आदि विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा प्रशिक्षण व शिक्षा देने को तैयार हैं।"

श्री जू के विचार में अध्यापक की स्थिति प्रशिक्षण कार्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पेइचिंग ऑलंपिक प्रशिक्षण कार्य के तालमेल दल की प्रशिक्षण की स्थिति के अनुसार अध्यापन का स्तर उच्च बनाने के लिए भी कोशिश की जाएगी।