|
|
(GMT+08:00)
2008-01-23 12:23:51
|
पाकिस्तान देश में विदेशी सेना की सैनिक कार्यवाही का विरोध करता है
cri
पाकिस्तान की थल सेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल कियानी ने 22 जनवरी को कहा कि पाकिस्तान अपने देश में विदेशी सेना की किसी भी सैनिक कार्यवाही का विरोध करता है। जनरल कियानी ने यात्रा पर आए अमरीकी केन्द्रीय कमान के कमांडर श्री फाल्लन के साथ बातचीत में कहा कि सिर्फ पाक सेना को देश में सैनिक कार्यवाही करने का अधिकार है। लेकिन उन्होंने बलपूर्वक कहा कि पाकिस्तान अमरीका के साथ सूचना का एक साथ प्रयोग करने में सहयोग करने को तैयार है। जनरल कियानी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का विचार है कि आतंकवाद व उग्रवाद का मूल ढूंढ़ना पड़ेगा । पाक सेना आतंकवाद विरोधी युद्ध में लगातार अपनी भूमिका निभाती रहेगी। श्री फल्लन ने कहा कि संबंधित देशों द्वारा कोशिश की जाने पर ही आतंकवाद विरोधी युद्ध सफल रहेगा।
|
|
|